रविवार, 16 नवंबर 2014

आओ भारत स्वच्छ बनायें

आओ भारत स्वच्छ बनायें

आओ भारत स्वच्छ बनायें ,
हम अपना कर्तव्य निभायें ||
मिलकर के परिवर्तन लायें ,
आओ भारत स्वच्छ बनायें || आओ भारत....
मंद सुगंध समीर के झोंके ,
जीवन में खुशहाली लायें ||
वन, उपवन और घर ,आँगन में ,
कम से कम कुछ वृक्ष लगायें || आओ भारत....
निर्मल जल हो ,निर्मल काया ,
स्वस्थ  सुपोषित जीवन पायें ||
तन मन को हम स्वस्थ बनायें ,
जीवन में हरियाली लायें || आओ भारत...
करें नियंत्रित आज प्रदूषण ,
जन- जन को संदेश सुनायें ||
रोग ,व्याधि और कष्ट दु:खों से ,
अपना जीवन मुक्त बनायें || आओ भारत...
कूड़ा कचरा और गंदगी ,
उचित जगह तक हम पहुँचायें ||
भूल के भी महिलाएं - बेटी ,
शौच खुले में कभी न जायें || आओ भारत...
साफ- सफाई का यह मतलब ,
नही निकलता मेरे यारों ||
हांथ में अपने झाड़ू लेकर ,
कुछ प्यारी फोटो खिचवायें || आओ भारत...
कल तक नही जानते जिनको ,
वे भी आज प्रसिद्धि पायें ||
और हमारे स्वच्छता कर्मी ,
मुफ़्त में ही वेतन लेजायें || आओ भारत...
घर- आफिस और नगर- देश को ,
आओ मिलकर स्वच्छ बनायें ||
स्वच्छ बुद्धि और मन कि खातिर ,
नैतिकता को हम अपनायें || आओ भारत...
सत्य , अहिंसा और प्रेम से ,
बापू का हम स्वप्न सजायें ||
रजनी कांत के साथ में मिलकर ,
दृढ संकल्प से हम जुट जायें || आओ भारत...

स्वप्न विकसित भारत का......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें