मंगलवार, 9 जून 2015

सुन्दरकाण्ड के पाठ--क़र्ज़ चुकान!



सुन्दरकाण्ड के पाठ से बहुत सारे लाभ होते है उनमे से कुछ हम यहाँ बता रहे है

१) इसका पाठ करने से विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलता है, ये आत्मविश्वासमें बढोतरी करता है और परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मददगार होता है, बुद्धि कुशाग्र होती है, अगर बहुत छोटे बच्चे है तो उनके माता या पिता उनकेलिए इसका पाठ करे.
२) इसका पाठ मन को शांति और सुकून देता है मानसिक परेशानियों और व्याधियो से ये छुटकारा दिलवाने में कारगर है,
३) जिन लोगो को गृह कलेश की समस्या है इस पाठ से उनको विशेष फल मिलते है,
४) अगर घर का मुखिया इसका पाठ घर में रोज करता है तो घर का वातावरण अच्छा रहता है,
५) घर में या अपने आप में कोई भी नकारात्मक शक्ति को दूर करने का ये अचूक उपाय है,
६) अगर आप सुनसान जगह पर रहते है और किसी अनहोनी का डर लगा रहता हो तो उसस्थान या घर पर इसका रोज पाठ करने से हर प्रकार की बाधा से मुक्ति मिलती हैऔर आत्मबल बढ़ता है.
७) जिनको बुरे सपने आते हो रात को अनावश्यक डर लगता हो इसके पाठ निश्चित से आराम मिलेगा.
८) जो लोग क़र्ज़ से परेशान है उनको ये पाठ शांति भी देता है और क़र्ज़ मुक्ति में सहायक भी होता है,
९) जिस घर में बच्चे माँ पिता जी के संस्कार को भूल चुके हो, गलत संगत मेंलग गए हो और माँ पिता जी का अनादर करते हो वहा भी ये पाठ निश्चित लाभकारीहोता है.
१०) किसी भी प्रकार का मानसिक या शारीरिक रोग भले क्यों न हो इसका पाठ लाभकारी होता है.
११) भूत प्रेत की व्याधि भी इस पाठ को करने से स्वतः ही दूर हो जाती है.
१२) नौकरी में प्रमोशन में भी ये पाठ विशेष फलदाई होता है.
१३) घर का कोई भी सदस्य घर से बाहर हो आपको उसकी कोई जानकारी मिल पा रही हो या न भी मिल पा रही हो तो भी आप अगर इसका पाठ करते है तो सम्बंधितव्यक्ति की निश्चित ही रक्षा होगी, और आपको चिंता से भी राहत मिलेगी.
और इसके अलावा ऐसे बहुत से लाभ है जो सुन्दरकाण्ड से मिलते है आप सभी इसपाठ का लाभ उठाये और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करे, जीवन सार्थकबनाये इस पाठ के मदद से हर दिन को नए उत्साह से जिए और परेशानियों सेनिजात पाए..//



क़र्ज़ चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़े तब ये करें
जब लिया हुआ क़र्ज़ चुकाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो..प्रतिदिन भगवान गणेश के मंदिर पैदल चलकर जाए और उनको दूर्वा अर्पित करके गजेन्द्र-मोक्ष का पाठ करे..जल्द ही आपकी समस्या का समाधान मिलने लगेगा..
कर्ज निवारण के उपाय:
- श्रीगणेश को प्रतिदिन दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं।

- श्रीगणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ प्रति बुधवार करें।

- शिवलिंग पर प्रतिदिन कच्चा दूध चढ़ाएं।
- शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें।

- मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करें।

- मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें।

- लाल, सफेद वस्त्रों का अधिकतम प्रयोग करें।/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें