शनिवार, 3 जून 2017

💃शादी के बाद दुर्गति





||💃शादी के बाद दुर्गति तो


लड़की की होती है लेकिन
घड़ियाली आंसू
बहाता लड़का है !
आज़ादी छिनी
लड़की की लेकिन
ग़ुलामी का ढिंढोरा
पीटता लड़का है !
असली समझौता तो
लड़की करती है
लेकिन खुद को क़ैदी
समझता लड़का है !
👫👪लड़की का घर छूटा,
माँ-बाप, भाई-बहन-
सहेलियां छूटीं !
उसकी आज़ादी छिनी-
घूमने की, पहनने की,
नौकरी करने की,
हँसने-बोलने की,
कहीं आने-जाने की !
उसे ग़ुलामी मिली-
खाना बनाने की,
ससुराल में सबकी सेवा की,
डांट-फटकार सहने की
(कभी कभी पिटने की भी),
घर भर के कपड़े धुलने की !
...........और लड़के को 👨
उसको तो घर बैठे
एक नौकरानी मिली,
साथ में दहेज़ भी,
वंश बढ़ाने वाली
मशीन और रोबोट
की तरह बिना तर्क किये
हर सही-ग़लत हुकुम की
तामील करने वाली
एक निजी संपत्ति भी !
शादी के बाद लड़की की
तुलना में लड़कों को
न के बराबर कॉमप्रमाइज़
करना पड़ता है
लेकिन दुनिया भर में
ढिंढोरा लड़के ही पीटते हैं !
इसलिए शादी के बाद
अपनी आज़ादी छिनने
का रोना रोने वाले !
सारा दोष वाइफ़ पे थोपने वाले
संस्कारी मर्दो !
एक बार दूसरे तरह से भी
सोचके देखो !
फ़र्ज़ करो कि शादी के बाद तुम्हें
अपना घर,
माँ-बाप,भाई बहन, गाँव,
मित्र सब छोड़ना पड़े;
जींस-टी शर्ट की जगह
साड़ी पहननी पड़े,
घर में बंद रहना पड़े,
खाना बनाना पड़े,
बर्तन-कपड़े धुलने पड़ें,
डांट-फटकार सहना पड़े,
कहीं आने-जाने पे
पाबंदी लग जाए तो
क्या हाल होगा तुम्हारा ?
इसलिए आगे से
दोषारोपण करने से पहले
और घड़ियाली आंसू
बहाने से पहले
सौ बार सोचना !
अपने पार्टनर को
इंसान समझिये,
मशीन नहीं !
साथी समझिये,
नौकरानी नहीं !
उसका हाथ बंटाइए,
फ़रमान मत सुनाइए !
उसकी आज़ादी
उसे दीजिये, क़ैद नहीं !
प्यार करिए,
दया मत दिखाइए !
अपना सब कुछ
छोड़ के आई है इसलिए !
तुमसे अधिक आज़ादी,
हक़, बराबरी और सम्मान
डिज़र्व करती है लड़की
ये बात जिस दिन आपके
भेजे में घुस गयी, ज़िन्दगी बहुत
ख़ूबसूरत दिखने लगेगी!🌷

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें