समुद्रशास्त्र में हमारे शारीरिक अंगों का कुछ इस तरह से
बखान किया गया है, जो हमारे नेचर और
व्यवहार को भी उजागर करता है। हाथ-पैर, कान, नाक, आंख आदि के साथ-साथ इसमें गर्दन के प्रकार का
भी बखान है। गर्दन हमारे अंगों में वह अहम हिस्सा है, जिस पर हमारा सिर टिका होता है। मस्तिष्क से निकलकर सभी
अंगों में पहुंचने वाली नसें और नाड़ियां इसी से होकर गुजरती हैं। आइए, आज जानें किस तरह की गर्दन वालों का व्यवहार
किस तरह का होता है-
गर्दन यह भी
बताती है कि किस व्यक्ति के पास होगी सम्पत्ति और किन पर आप कर सकते हैं आंख मूंदकर भरोसा..
.![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6rQ9Vmc5YtnSBcxdrHfPlPGQZCWIrbvotH7v1YADMrxFgxrkZrSdwUfsdJ9ojltycflSjXYpDXyuzugYv_12kYoBX2E_YgtPasBTSHigBVZqRFyXv32WK0hjpWeI0kwdi59kqoWt7SlQ/s1600/23340375-1404550861.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8Sf7fMFpJGPGkWVIuLf-k0-YVgjntWUCjbwY0alRuEOgIu1us999Gg3IDuO59SPMLXCGnup1ncMlrAnpCSkuRbw99ktFGRcKJf1rbIwxEMqseQI_vLGhsGJ6HzDs0__rsHKEJU935cLM/s1600/24181129-1407929431.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEix-N0sse838Tni0hMsAPG1Vxlw2_w_KniOM9CF-u3qEmPzc2ykAyBPkIOldiob7xQ3e9XowTF6GlolatXmDOT23upiidJckqm3ysSpyrVdAObdVRIaPaqOx1OUu8w-xiUOivOPVERr4jU/s1600/24795559-1410406324.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEipN1Eng6g9-jUPsDR2fZetYh1ISSMe4vo59lVb1dCLo2czewT0SU5TMhUY1oRZhYXqSKKZ_dnhxh3GOZ9NGefg-yJXp2PJKbshZZqGPIzDcW0XXlHJrlhbmz5QCXtOf0DrM15ppfGWZJU/s1600/23566951-1405752019.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6rQ9Vmc5YtnSBcxdrHfPlPGQZCWIrbvotH7v1YADMrxFgxrkZrSdwUfsdJ9ojltycflSjXYpDXyuzugYv_12kYoBX2E_YgtPasBTSHigBVZqRFyXv32WK0hjpWeI0kwdi59kqoWt7SlQ/s1600/23340375-1404550861.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8Sf7fMFpJGPGkWVIuLf-k0-YVgjntWUCjbwY0alRuEOgIu1us999Gg3IDuO59SPMLXCGnup1ncMlrAnpCSkuRbw99ktFGRcKJf1rbIwxEMqseQI_vLGhsGJ6HzDs0__rsHKEJU935cLM/s1600/24181129-1407929431.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEix-N0sse838Tni0hMsAPG1Vxlw2_w_KniOM9CF-u3qEmPzc2ykAyBPkIOldiob7xQ3e9XowTF6GlolatXmDOT23upiidJckqm3ysSpyrVdAObdVRIaPaqOx1OUu8w-xiUOivOPVERr4jU/s1600/24795559-1410406324.jpeg)
लंबी गर्दन: जिस व्यक्ति की गर्दन लंबी हो, वे जीवन में विलासिता को पसंद करने वाले होते हैं। उन्हें धन-सम्पत्ति की कोई कमी नहीं होती।ती है।
लंबी गर्दन- जिनकी गर्दन सामान्य से अधिक लंबी हो तो ऐसे लोग खूब बातें करने वाले, लेकिन चापलूस किस्म के होते हैं। इनका मन समझिए पल में इधर, पल में उधर होता रहता है। अपने किए को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना कोई इनसे सीखे।
छोटी गर्दन: छोटी गर्दन वाले लोगों का भाग्य हमेशा साथ देता है। जीन में जो भी उनकी इच्छा होती है, वह पूरी होती जाती है।
गोल गर्दन: जिनका गर्दन गोल होता है वे धनी होते हैं। पैसों और समृद्धि की बरसात इनके यहां होती ही रहती है।
नस वाली गर्दन: जिनके गर्दन में नसें दिखाई दे, उन्हें जिंदगी में काफी आर्थिक समस्याओं से गुजरना होता है। सबकुछ हाथ में आकर भी निकला हुआ सा प्रतीत होता है।
टेढ़ी गर्दन: टेढ़ी गर्दन वाले से जरा दूर ही रहें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। अपना हित साधने में किसी का भी नुकसान करने में ये तनिक भी नहीं घबराते। इन्हें दूसरों की चुगली करना बहुत भाता है।
मोटी गर्दन: जिनकी गर्दन मोटी हो, उन पर भरोसा करने से पहले कई बार सोचना चाहिए आपको। ऐसे लोग शराबी, क्रोधी, अहंकारी, आक्रामक और बुरे चरित्र वाले होते हैं।
सीधी गर्दन: जिनकी गर्दन सीधी होती है ऐसे लोग अपने वादे के पक्के और एक मर्यादित राह पर चलने वाले होते हैं। इनके लिए इनका स्वाभिमान ही सबकुछ है। आप इनपर आंख मूंदकर यकीन कर सकते हैं। बहुत छोटी हो गर्दन: जिनकी गर्दन सामान्य से भी ज्यादा छोटी हो ऐसे लोग धूर्त और कंजूस होते हैं। इनपर आप चाहकर भी यकीन न करें।
-ऊंट जैसी गर्दन: बेहद पतली व ऊंची गर्दन वाले काफी मेहनती और दूरदर्शी होते हैं। वैसे, ये अपने हित की पहले सोचते हैं, बाद में किसी और के बारे में सोचते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें