क्या आप बिभिन्न प्रकार की घरेलू
समस्याओ से या आर्थिक समस्याओ से परेशान है?जिसके कारण आप मानसिक
तनाव (डिप्रेशन) मे चल रहे है? या मानसिक तनाव को लेकर
आप को नीद भी नही आती?
तो आप कर सकते हैं ये आसान ज्योतिषीय उपाय!! हर व्यक्ति के
जीवन में कुछ न कुछ परेशानी जरूर
होती है। जिसके कारण हम तनाव मे जीते है lआज हम आपको जीवन की विभिन्नप्रकार
की मानसिक समस्याओं के लिए कुछ साधारण ज्योतिषीय उपाय बता रहे हैं, जो इस प्रकार
हैं-
मानसिक तनाव डिप्रेशन के लिए
:----
रोज सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे की
11 परिक्रमा
करें और गाय के शुद्ध घी का दीपक
जलाएं। साथ ही जल भी चढ़ाएं। यही प्रक्रिया शाम
को भी करें। ऐसा करने से डिप्रेशन कम होगा।
तुलसी की माला धारण करें तो और भी बेहतर
लाभमिलेगा।
नींद न आए तो :------
जब आप सोने जाएं तो बिस्तर पर लेटने के बाद
शरीर को
थोड़ी देर के लिए ढीला छोड़ दें और धीरे-धीरे
100 तक गिनती बोलें। उसके बाद सांस रोककर ऊं कुंभकर्णाय नम:
बोलें और सांस छोड़ दें। इस तरह 108 बार करें। कुछ दिनों तक थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन बाद में आपकी समस्या का निदान हो जाएगा और आपको
भरपूर नींद आने लगेगी।
किसी रविवार को दोपहर के समय पांच कागजी नींबू काटकर
व्यवसाय स्थल (ऑफिस या दुकान) पर
रखकर उसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च, एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन जब दुकान
या
व्यवसाय स्थल खोलें तो सभी सामान कहीं दूर जाकर सुनसान
स्थान पर दबा दें। इस प्रयोग से
व्यवसाय चलने लगेगा या अगर किसी की बुरी नजर होगी
तो उसका प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा।
धन लाभ के लिए :------
किसी शनिवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद
किसी पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़
लाएं। उस पर सफेद चंदन से गायत्री मंत्र लिखें
और उसका
पूजन करें। अब इस पत्ते को अपने कैश बॉक्स,
गल्ला, तिजोरी या जहां आप पैसा रखते हैं, वहां इस प्रकार
रखें कि यह किसी को दिखाई न दे। इस पीपल के पत्ते को हर शनिवार को बदलते रहें। इससे घर में सुख-शांति
रहेगी और धन-संपत्ति बढऩे को योग बनेंगे।
सुख-समृद्धि के लिए :--------
तुलसी नामाष्टक मंत्र का जाप करें-वृंदा
वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण
जीवनी।।एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।
अगर घर में सदैव अशांति रहती हो तो घर के मुख्य द्वार पर बाहर
की ओर श्वेतार्क (सफेद आकड़े के
गणेश) लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती
है।प्रतिदिन सुबह घर में गोमूत्र अथवा गाय के दूध में
गंगा जल मिलाकर छिड़कने से घर की शुद्धि होती है तथा
नकारात्मकता कम होती है। इससे भी
परिवार में अच्छा माहौल बनता है। गाय के गोबर का
दीपक बनाकर उसमें गुड़ तथा तेल डालकर जलाएं।
फिर
इसे घर के मुख्य द्वार के मध्य में रखें। इस उपाय से भी घर में शांति बनी रहेगी तथा समृद्धि में
वृद्धि होगी।
हर सोमवार को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं। भगवान शिव
को दूध में काले तिल मिलाकर
चढ़ाएं तथा जल्दी विवाह के लिए प्रार्थना करें। गुरुवार को
उपवास रखें तथा पीली वस्तुओं का दान
करें। इस उपाय से गुरु बृहस्पति प्रसन्न होंगे, जिससे विवाह के योग
बनने लगेंगे।
जन्म कुंडली के अनुसार यदि सूर्य के कारण विवाह
मेंविलंब हो रहा हो तो रोज सुबह सूर्यदेव को
नियमित रूप से अर्घ्य दें। साथ ही ऊं सूर्याय
नम: मंत्र
का जाप करें।
किसी मित्र या सहेली के विवाह में उसके हाथों
से अपने
हाथों में मेहंदी लगवाने से भी शीघ्र हीविवाह हो जाता है।
रूका हुआ पैसा पाने के लिए :----
शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरू कर लगातार 21 दिनों
तक करें। सुबह जल्दी उठें। स्नान
आदि कामों से निपटकर एक लौटे में साफ पानी लेकर उसमें 5
गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें
और भगवान सूर्य से समस्या निराकरण के लिए प्रार्थना करें।
शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
वास्तु न सिर्फ आपके घर को बल्कि आपके जीवन को
भी प्रभावित करता है। जीवन में आने वाली परेशानियों का कारण घर का वास्तु दोष भी
हो सकता है।
नीचे लिखे कुछ सरल उपाय कर इन वास्तु दोषों को
दूर किया जा सकता है-
1- स्वस्तिक, मंगल कलश, ओम, 786 आदि मंगल चिन्हों की तस्वीरें घर में अवश्य
लगाएं। इनसे घर में सुख-शांति बढ़ती है।
2- पूर्वजों
के चित्र, देवी-देवताओं
के साथ कभी न लगाएं।
3- शयन
कक्ष में सदैव सुंदर, कलात्मक
फूलों या हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें लगाने से नींद भी बेहतर आती है।
4- डाइनिंग
हॉल की दीवारों का रंग हल्का व शांत व शीतलता प्रदान करने वाला हो। भारी सजावट से
भी बचें।
5- डाइनिंग
हॉल की दीवारों पर फल-फूलों व प्राकृतिक दृश्यों के अच्छे चित्र लगाए जा सकते हैं।
6 – अनुपयोगी
वस्तुएं घर में न रखें। उन्हें घर से निकालते रहें।
7- यदि
जनरेटर सेट अथवा इन्वर्टर ईशान में हो तो उसे वहां से हटाकर आग्नेय कोण में
स्थापित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें