भविष्य जानने के लिए जन्म कुंडली, हस्तरेखा और न्यूमरोलॉजी का सहारा लिया
जाता है। ज्योतिष की दुनिया में छिपे सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद इन सभी
विधाओं में एक और विधा भी है जिसे टैरो कार्ड रीडिंग कहा जाता है।
ताश के पत्तों की तरह दिखने वाले इन टैरो कार्ड
के ऊपर कुछ रहस्यमय प्रतीकात्मक चिह्न बने होते हैं जो संबंधित व्यक्ति के साथ
भविष्य में होने वाली घटनाओं को बहुत हद तक अनुमानित कर सकते हैं। व्यक्ति के
प्रश्नों के एवज में वे कार्ड स्वयं उत्तर देते हैं, जिनके ऊपर उसके साथ होने वाले हालात निर्भर करते हैं।
टैरो कार्ड रीडिंग की इस विधा को सबसे पहले
चौदहवीं शताब्दी में इटली में मनोरंजन के माध्यम के तौर पर अपनाया गया था। लेकिन
बहुत ही जल्द यह विद्या यूरोप के बहुत से देशों में फैल गई और धीरे-धीरे इसे मात्र
मनोरंजन का साधन ना मानकर भविष्य जानने की गूढ़ विद्या के तौर पर अपना लिया गया।
18वीं शताब्दी तक पहुंचते-पहुंचते टैरो कार्ड रीडिंग इंग्लैंड व फ्रांस में भी
बहुत लोकप्रिय हो गई।
टैरो में होते है 78 कार्ड
टैरो में 78 कार्ड होते है। जिनमें से 22 कार्ड
मेजर अर्काना, अर्काना
शब्द लैटिन भाषा से निकला है जिसका अर्थ है रहस्यमयी, व 56 कार्ड माइनर अर्काना होते हैं। 56
माइनर कार्ड में से 16 कार्ड रायल अर्काना या कोर्ट कार्ड कहलाते हैं, जिनमें जैसे किंग, क्वीन, नाइट व पेज जैसे पत्ते शामिल है। माइनर अर्काना में शामिल 56 कार्ड
को वैंडस, कप्स, सोडर्स व पैन्टाकल्स नामक 4 भागों में
बांटा गया है। माइनर अर्काना में अंकों का महत्व बहुत अधिक होता है।
जहाँ एक और मेजर आर्कान ब्रह्मांड के मूल
तत्वों और विभिन्न राशियों को अभिव्यक्त करता है वहीं माइनर अर्काना इन्हीं तत्वों
को रोजमर्रा की घटनाओं पर लागू कर ये बताता है कि भविष्य में क्या होने वाला है।
टैरो कार्ड रीडिंग में माइनर अर्काना को जिन
चार भागों में विभाजित किया गया है वो हैं, वैंड्स: वैंड्स का कार्ड ऊर्जा, आत्मविश्वास, जोखिम, इच्छाशक्ति, ताकत, सृजनशीलता व रचनात्मकता को अभिव्यक्त करता है। कप्स: कप्स कार्ड
कामनाओं, इच्छाओं, वैवाहिक जीवन, प्रेम, मानवीयता, आध्यात्मिकता
की अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। सोडर्स: घृणा, शत्रुता, गति, साइंस, तर्क, न्याय, योद्धा
व मानसिक स्पष्टता को दर्शाता है। पेन्टाकल्स: व्यापार, वित्त, उद्योग, स्वास्थ्य, संपत्ति व रचनात्मकता को अभिव्यक्त
करता है। माइनर के अलावा मेजर अर्काना में 0-22 तक कार्ड होते हैं जो अलग-अलग
महत्व रखते हैं।
जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जिनकी वजह
से कोई भी पुरुष या स्त्री विवाह की खुशी से वंचित रह सकते हैं….कई बार ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह
से भी आती हैं।
astrology remedies
for early marriage
इन
उपाय को करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है, तथा विवाह मार्ग की समस्त बाधाएं दूर होती है। यहाँ पर हम 15 बहुत ही
आसान किन्तु अचूक उपाय बता रहे है (astrology remedies for early marriage) जिनको सच्चे मन
से करने से वर एवं कन्या दोनों को ही निश्चित रूप से मनवांछित लाभ प्राप्त होगा।
1. शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को 1200 ग्राम
चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक
कि विवाह न हो जाय|
2. जिन लड़कों का विवाह नहीं हो रहा हो या
प्रेम विवाह में विलंब हो रहा हो,
उन्हें शीघ्र मनपसंद विवाह के लिए श्रीकृष्ण के इस मंत्र का 108 बार
जप करना चाहिए ।
शीघ्र विवाह के लिए भगवान श्री कृष्ण का मन्त्र
“क्लीं
कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।”
3. कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और
यदि वहाँ पर दुल्हन को मेहँदी लग रही हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस दुल्हन
के हाथ से लगवा ले इससे विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होता है।
4. विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस
प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो, उन्हें द्वार दिखाई न दे।
5.विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों
उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ का सामान कभी भी नहीं रखना चाहिए।
6. यदि विवाह के पूर्व लड़का-लड़की मिलना चाहें
तो वह इस प्रकार बैठे कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो।
7. कन्या सफेद खरगोश को पाले तथा अपने हाथ से
उसे भोजन के रूप में कुछ दे|
8. कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के
लोग जब भी किसी के यहाँ जायें तो कन्या खुले बालों से,लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई
मिष्ठान खिला कर विदा करे| विवाह
की चर्चा सफल होगी|
9. पूर्णिमा को वट वृक्ष की 108 परिक्रमा देने
से भी विवाह बाधा दूर होती है|
मन्त्र—
गौरी आवे ,शिव जो ब्यावे.अमुक का विवाह तुरंत सिद्ध करेँ,
देर ना करेँ, जो देर होए , तो
शिव को त्रिशूल पड़े,
गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै ।।
11. जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना
हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए.
तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है|
12. किसी भी शुभ दिवस पर मिटटी का एक नया
कुल्हड़ लाएँ तथा उसमे एक लाल वस्त्र,सात काली मिर्च एवं सात ही नमक की साबुत कंकड़ी रख दें, हांडी का मुख लाल कपडे से बंद कर दें
एवँ कुल्हड़ के बाहर कुमकुम की सात बिंदियाँ लगा दे फिर उसे सामने रख कर निम्न
मंत्र की ५ माला जप करेँ । मन्त्र जप के पश्चात हांडी को चौराहे पर रखवा देँ| यह बहुत ही असरदायक प्रयोग है । ।
13. यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो
तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो
पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती
जांयगी !
14. प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर
शिवलिंग पर “ऊं
सोमेश्वराय नमः” का
जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से
इसी मंत्र का एक माला जप करे ! विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नज़र आयेगी |
15. शिव-पार्वती का पूजन करने स भी विवाह की
मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। इसके लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन करें।
Sir Mera Nam Ruhani Sharma Hai , Mera DOB 13 june 1990 Hai. Mai Puchna Chahti Hun Ki Mere Love Marriage Hoge Ya Arrange...
जवाब देंहटाएं