(please also see English version, beloow)
इस्लाम के अनुसार हज़रत मुहम्मद कलौंजी
को मौत के सिवा हर मर्ज की दवा बताते थे। इसका ज़िक्र कई जगह हदीसों में मिलता है.
इसे हिन्दी में मंगरैल ,फारसी में स्याह्दाना, अरबी
में- हब्बतुस्सोदा, बंगाली में काली जीर, गुजराती
मराठी आदि अनेक भाषाओं में कलौंजी ,संस्कृत
में स्थूल्जीरक, बहुगंधा, अंग्रेजी में- Black curmin तथा वैज्ञानिक भाषा में Nigella sativa कहते हैं.
अपच
या पेट दर्द में : आप कलौंजी का काढा बनाइये फिर उसमे
काला नमक मिलाकर सुबह शाम पीजिये.दो दिन में ही आराम देखिये.
दमा, खांसी, एलर्जीः एक कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद तथा आधा चम्मच कलौंजी का
तेल मिलाकर सुबह निराहार (भोजन से पूर्व) पी लेना चाहिए, फिर रात में भोजन के बाद उसी प्रकार आधा चम्मच कलौंजी और एक
चम्मच शहद गर्म पानी में मिलाकर इस मिश्रण का सेवन कर लेना चाहिए। इस प्रकार 40
दिनों तक प्रतिदिन दो बार पिया जाए। पथ्यः सर्दी के ठंडे पदार्थ वर्जित हैं।
मधुमेहः एक कप डिकाशन (काली चाय) में आधा चाय का चम्मच कलौंजी का तेल
मिलाकर सुबह नाश्ते से पहले पी लेना चाहिए। फिर रात को भोजन के पश्चात सोने से
पहले एक कप चाय के डिकाशन में एक चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर पी लेना चाहिए।
** मसाने और गुर्दे में पथरी हो तो
कलौंजी को पीस कर पानी में मिलाइए फिर उसमे शहद मिलाकर पीजिये ,१०-११ दिन प्रयोग करके टेस्ट करा लीजिये.कम न हुई हो तो फिर
१०-११ दिन पीजिये.
** कलौंजी की राख को तेल में
मिलाकर गंजे अपने सर पर मालिश करें कुछ दिनों में नए बाल पैदा होने लगेंगे.इस
प्रयोग में धैर्य महत्वपूर्ण है.
** अगर गर्भवती के पेट में बच्चा मर गया
है तो उसे कलौंजी उबाल कर पिला दीजिये ,बच्चा
निकल जायेगा.और गर्भाशय भी साफ़ हो जाएगा.
** किसी को बार-बार हिचकी आ रही हो तो कलौंजी के चुटकी भर
पावडर को ज़रा से शहद में मिलकर चटा दीजिये.
** अगर किसी को पागल कुत्ते ने काट लिया
हो तो आधा चम्मच से थोडा कम बल्कि तीन ग्राम कलौंजी को पानी में पीस कर पिला दीजिये.बस
३-४ बार एक दिन में एक ही बार
** जुकाम परेशान कर रहा हो तो इसके
बीजों को गरम कीजिए ,मलमल के कपडे में बांधिए और सूघते रहिये. दो दिन में ही जुकाम
और सर दर्द दोनों गायब .
** कलौंजी की राख को पानी से निगलने से
बवासीर में बहुत लाभ होता है.
** कलौंजी को पीस कर सिरके में मिलकर
पेस्ट बनाए और मस्सों पर लगा लीजिये.मस्से कट जायेंगे.
** मुंहासे दूर करने के लिए कलौंजी और
सिरके का पेस्ट रात में मुंह पर लगा कर सो जाएँ.
** कलौंजी का पावडर शहद में मिला कर
काटे हुए स्थान पर लगाने से बंदर का जहर ख़त्म हो जाएगा
** जब सर्दी के मौसम में सर दर्द सताए
तो कलौंजी और जीरे की चटनी पीसिये और मस्तक पर लेप कर लीजिये.
** घर में कुछ ज्यादा ही कीड़े-मकोड़े
निकल रहे हों तो कलौंजी के बीजों का धुँआ कर दीजिये.
हृदय रोगः एक कप दूध में आधा चम्मच
कलौंजी का तेल मिलाकर प्रतिदिन दो बार प्रयोग करें। इस तरह दस दिनों तक उपचार चलता
रहे। चिकनाई वाले पदार्थों का पथ्य करें।
नेत्र रोगों की चिकित्साः नेत्रों की
लाली, मोतियाबिंद, आंखों से पानी का जाना, आंखों की तकलीफ और आंखों की नसों का कमजोर होना आदि में एक कप
गाजर के जूस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल दो चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार सुबह
(निराहार) और रात में सोते समय लेना चाहिए। इस प्रकार 40 दिनों तक इलाज जारी रखें।
नेत्रों को धूप की गर्मी से बचाएं।
•Prophet
(PBUH) said : "Use this Black seed, it has a cure for every disease except
death"
In
English, Nigella sativa seed is variously called fennel flower, nutmeg flower,
and Roman coriander. The seeds are frequently referred to as black cumin.
1. Black Cumin is an absolute health food. It
contains all of the essential fatty acids, over 100
different constituents including enzymes and vitamins. A drop a day is a great
supplement.
2. Great for respiratory challenges, especially
asthma and allergies. Starting with 1 drop (of its oil) per meal and
working your way up to 3-4, just to be sure you don't
throw yourself into a healing crisis. In Munich doctors had 70% of
patients who had various allergies (including dust, mold, asthma, and neuro
dermatitis) who showed no symptoms after using Black Cumin.
3. This essential oil combats diseases that are
produced by defective immune systems by stabilizing the immune system.
4. Black Cumin cleanses the lymphatic and digestive
systems.
5. It stimulates the metabolism and helps prevent
weakness and lethargy within the body. Taking a drop is said to almost
immediately increase energy and promote a feeling of well-being.
6. One study showed that using Black Cumin can
increase sperm cell count, assisting with fertility challenges.
7. Impedes the formation of kidney stones, especially
good for those with a history of kidney stones.
8. Often used in conjunction with cancer therapies,
Black Cumin has been shown to increase bone cell marrow production by up to 250% and
inhibit tumor growth by as much as 50%!
9. In 32 different studies Black Cumin
was shown to reduce blood sugar levels in diabetics.
10. Studies in Spain and England found that Black
Cumin seeds from Egypt helped reduce the symptoms of rheumatism and
inflammation, while Black Cumin seeds from other countries did not.
11. If used on an ongoing basis, black seed can play
an important role to enhance human immunity, particularly in immuno-compromise
patients. The black seed could play an important role in the treatment of
cancer, AIDS, and other disease conditions associated with immune deficiency
states."
12. Histamine is a substance released by bodily
tissues, sometimes creating allergic reactions and is associated with
conditions such as bronchial asthma.
In 1960,
scientists Badr-El-Din and Mahfouz found that dimer dithymoquinone isolated
from black seed's volatile oil, under the name of "Nigellone," and
given by mouth to some patients suffering from bronchial asthma, suppressed the
symptoms of the condition in the majority of patients.
13. Traditionally, the black seed is still used to
help relieve vomiting and diarrhea, as well as flatulent colic, and to help
counteract the griping action of purgatives (e.g. certain laxatives, fruits
such as apricots when over consumed).
Wish
you a RELAXED DAY & WEEKEND
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें