*** अंको कि शत्रुता पर एक शानदार
रिसर्च जिसे आप
भी बिना किसी संकोच के मानेंगे****
किन्हि 2 व्यक्तियों के
मूलांक
आपस में शत्रु हो तो वो एक दूसरे शत्रु बन जाते है ।
मैं आपको विश्व कि जानी मानी
हस्तियों के माध्यम से यह बात
बता रहा हुँ । ध्यान से पढिये ।
1.रितिक
रोशन :- जन्म 10 जनवरी :-
मूलांक 1 सुजेन खान:-
जन्म 26 अक्टु. मूलांक 8
1 ओर 8 आपस में शत्रु है । दोनों का तलाक होगया है ।
2. सेफअली
खान:-- जन्म:- 16 अगस्त, मूलांक 7
अमृता सिंघ :- जन्म 9 फरवरी ,
मूलांक
9
7 ओर 9 दोनों आपस में शत्रु है । इन दोनों
का तलाक हो चुका है ।
3.संजय
दत्त:- जन्म:- 29 जुलाई , मूलांक 2
रीचा शर्मा:- जन्म 17 जुलाई ,
मूलांक
8
2 ओर 8 आपस में शत्रु है । इनका तलाक हो चुका है ।
4.रेखा(
फिल्म अभिनेत्री) :- जन्म 10
अक्टुबर। मूलांक 1 मुकेश अग्रवाल
:- जन्म 8 अगस्त, मूलांक 8
1 ओर 8 आपस में शत्रु है । शादी के कुछ समय
बाद मुकेश अग्रवाल जी
कि मृत्यु एक दुर्घटना में होगई थी ।
5.करिश्मा
कपूर:- जन्म 25 जून , मूलांक 7
संजय कपूर :- जन्म 17 अक्टुबर ,
मूलांक
8
7 ओर 8 एक दूसरे के शत्रु है । इनका तलाक हो चुका है ।
6. बोनी
कपूर:- जन्म 22 अप्रेल, मूलांक 4
मोना कपूर :- जन्म 3 फरवरी, मूलांक
3
3 ओर 4 आपस में शत्रु है इनका तलाक हो चुका है ।
7. अशोक
गहलोत:- जन्म 3 मई , मूलांक 3
वसुन्धरा राजे:- जन्म 8 मार्च ,
मूलांक
8
3 ओर 8 आपस में शत्रु है । राजस्थान के
मुख्यमंत्री चुनाव में ये एक
दूसरे के प्रतिद्वन्दी थे तथा अभी भी है ।
8.सोनिया
गाँधी:- जन्म 9 अक्टुबर ,
मूलांक 9 ,राजीव गाँधी:-
जन्म 20 अगस्त, मूलांक 2
9 ओर 2 आपस में शत्रु है । सोनिया गाँधी बहुत
जल्दी ही विधवा हो गई थी ।
9.नरेन्द्र
मोदी :- जन्म 17 सितंबर, मूलांक 8
राहुल गाँधी:- जन्म 19 जून, मूलांक
1
सोनिया गाँधी:-- मूलांक 9
केजरीवाल:- जन्म 16
अगस्त, मूलांक 7 ,
नरेन्द्र मोदी जी के मूलांक 8 कि
, राहुल,
सोनिया ओर केजरीवाल
के मूलांक के साथ परम शत्रुता है ।
ओर ये तीनों मोदी जी के जबरदस्त शत्रु है ।
10. सलमान
खान :- जन्म 27 दिसम्बर,
मूलांक 9 शाहरूख खान:--
जन्म 2 नवम्बर, मूलांक 2
9 ओर 2 आपस में शत्रु है । सलमान ओर
शाहरूख कि दुश्मनी कि खबरे
आये दिन टीवी, अखबार में बताई
जाती रही है ।
11. बराक
ओबामा:- जन्म :- 4 अगस्त,
मूलांक 4 ओसामा बिन
लादेन:-- जन्म:- 10 मार्च,
मूलांक 1 -4 ओर 1
में शत्रुता है । ओसामा को मारने
का श्रेय ओबामा
को ही मिला है ।
आपकी
कुंडली और आपके दुश्मन
मित्रों आजकल जो एक मुख्य प्र्शन पूछा जाता है
वो ये है की हमारे दुश्मन बहुत है मैं क्या करूँ ।
तो दोस्तों कुंडली का छटा भाव हमारे दुश्मनो का
होता है । कुंडली में बैढ़े हुय छटे भाव के ग्रह से हम अंदाजा लगा सकते है की हमारा
दुश्मन किस प्रकार का होगा जैसे
यदि 6th भाव में सूर्य हो तो हमसे दुश्मनी करने वाला
खुलेआम दुश्मनी नही करेगा क्योंकि सूर्य हमारे तेज़ प्रताप रोब और दूसरों पर पड़ने
वाले प्रभाव का सबसे बड़ा कारक है । और न ही हम पर कोई शत्रु हावी होगा ।
यदि इस भाव में चन्द्र है तो शत्रु मामूली तरह
के होते है जैसे जुवारी शराबी किरायदार ये chotti motti हरकत के सिवा आपका कुछ बिगाड़ नही सकते ।
यदि इस घर मे मंगल है और शुभ है तो हनुमान जी
की तरह हमारी सहायता करते है दुश्मन कितना भी बलसाली हो आप उस पर काबू पा लेते है
इसके लिय जरूरी है की कुंडली ने सूर्य शनि एक साथ न हो और बुध सूर्य एक साथ हो तो
सोने पर सुहागा होगा
बुद्ध है तो आपके दुश्मन आपकी पीठ पीछे
चुगलियां करते है किसी न किसी तरह बदनाम करने की कोशिश करते है लेकिन सामने से वार
नही करते । और यदि मंगल बुध को इस भाव मे दूषित कर रहा है तो जातक के बीते जमाने
के दोस्त ही उसके दुश्मन होते है जो उसके भेद खोलकर उसे बदनाम करते है
जिनके गुरु 6 भाव में होते है उनके दुश्मन होते ही नही और होते भी है तो वे कभी
पीठ पर छुरा नही मारते वो स्वाभिमानी होते है ऐर छोटी मोटी बात पर लड़ाई भी नही
करते ।
यदि शुक्र है तो वैर विरोध स्त्री की तरफ से
होता है और वो ही इसकी मुख्य कारण होती है । ऐसे शत्रु भी स्त्री सवभाव के होते है
irishya रखते है चुगली
करते है और वो अपनी चाल में कुछ हद तक कामयाब भी हो जाते है ।
यदि इस घर में शनि उंच का य अपनी राशि का हो तो
ऐसे जातक के शत्रु नही होते और यदि हो भी जाय तो जातक अपनी चालाकी से उन पर विजय
पा लेता है । ऐसा जातक अपने शत्रुओं से भी सम्मान प्राप्त कर लेता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें