आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाएं नारियल के टोटके
नारियल
का भारतीय धर्म-संस्कृति में बहुत महत्व है। इसे 'श्रीफल' भी कहा जाता है। इसकी धार्मिक महत्ता
के कारण मंदिर में नारियल फोड़ना या चढ़ाने का रिवाज है।
नारियल
के माध्यम से आप पारिवारिक तथा आर्थिक
परेशानियों से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं...
धन
संचय : यदि रुपया टिक नहीं पा रहा हो या
सेविंग नहीं हो पा रही हो तो परिवार आर्थिक संकट में घिर जाता है। ऐसे में
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में एक जटावाला नारियल, गुलाब, कमल पुष्प माला, सवा मीटर गुलाबी, सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिष्ठान्न एक जोड़ा जनेऊ के साथ
माता को अर्पित करें। इसके पश्चात मां की कपूर व देसी घी से आरती उतारें तथा
श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
ऋण
उतारना : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले
सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ
हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का
पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।
अनजाना
भय : शनि, राहु या केतुजनित कोई समस्या हो, कोई ऊपरी बाधा हो, बनता काम बिगड़ रहा हो, कोई अनजाना भय आपको भयभीत कर रहा हो
अथवा ऐसा लग रहा हो कि किसी ने आपके परिवार पर कुछ कर दिया है, तो इसके निवारण के लिए शनिवार के दिन
एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें। 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ उसे बहते जल में प्रवाहित
करें। ऐसा करना बहुत ही लाभकारी होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें