सोमवार, 31 अगस्त 2015

आपकी जन्म कुण्डली तथा व्यवसाय



आपकी जन्म कुण्डली तथा व्यवसाय


व्यवसायों के प्रकार का निर्णय ग्रहो के स्वरुप, बल आदि पर निर्भर करता है। जो ग्रह अत्यधिक बलवान होकर, लग्र, लग्रेश आदि आजीविका के परिचायक पक्षो पर प्रभाव डालता है, वह ग्रह आजीविका के स्वरुप अथवा प्रकार प्रकृति का 'धोतक' बतलाने वाला होता है। अतः ग्रहो के स्वरुप का ज्ञान आजीविका के निर्णय करने के लिए अत्यावश्यक है। इसी तथ्य को दृष्टि में रखते हुए ग्रहो के स्वरुप का कुछ विवेचन नीचे किया गया है।

सूर्य - सूर्य जब ग्रहो में ऊँचा मुख्य व राजा है। इसीलिए जब यह गृह धंधो को दर्शाता है तो वह धंधा ऊँचे दर्जे का विस्तृत क्षेत्र में व्यापक, बहुत प्रदेशो से संबंधित बहुत पूंजी वाला होता है। सूर्य का राज्य से घनिष्ट सम्बन्ध है, क्योकि सूर्य स्वयं राजा अर्थात राजपुरुष है। अतः जब सूर्य धंधे का निर्याणक हो तो उस धंधे का सम्बन्ध राज्य से किसी न किसी प्रकार का होता है। यदि सूर्य बहुत बलवान हो तो राज्यशासन द्वारा धन दे देता है। मध्यम बली हो तो बड़ा राज्याधिकारी बना देता है और यदि साधारण रूप से बलवान हो तो मनुष्य को साधारण कर्मचारी बना देता है। यदि सूर्य का लग्न, लग्रेश, राशीश आदि ग्रहो कि अपेक्षा अधिक संबंध हो अर्थात अपनी युति अथवा दृष्टि द्वारा सूर्य इन लग्नादि पर प्रभाव डाल रहा हो तो सूर्य धंधे की दिशा को बतलाता है। यदि द्वितीयेश, पंचमेश, नवमेश, दशमेश, एकाददेश होकर बलवान हो तो मुनष्य को दुसरो पर शासन करने वाले राजा, गवर्नर, मंत्री, अभियंता आदि उच्च पदवी वाला शासक बना देता है।

सूर्य अग्रिरूप है। जब यह मंगल और केतु के साथ मिलकर कार्य करता है तो अग्रि संबंधित कार्य करवाता है। यदि धंधा - धोतक ग्रह पर सूर्य नवमेश तथा पंचमेश तथा इन भावो का सम्बन्ध हो तो मनुष्य पिता के साथ मिलकर कारोबार करता है। उसी पर निर्भर रहता है अथवा पैतृक वंशानुगत धन सम्पदा का लाभ भी बन पाता है।

यदि सूर्य का प्रभाव मिलकर धंधा - धोतक ग्रह ( शनि और राहु ) पर पड़ता है तो वे मनुष्य को डॉक्टर अथवा चिकित्सक, शरीर गुण रचना निर्णायक अथवा वैध बना देते है।
 
सूर्य एक सात्विक ग्रह है तब यह गुरु, नवमेश आदि धार्मिक ग्रहो के साथ लेकर धंधा धोतक ग्रहो पर प[रभाव करता है तो मनुष्य धर्म से धन कमाता है। इस संदर्भ में द्वादश स्थान धर्म मंदिर का धोतक है क्योकि द्वादश स्थान नवम से चतुर्थ है अर्थात धर्म (नवम) अथवा देव का घर अथवा जंगलात सम्पदा का कारक भी है। जब सूर्य चतुर्थेश से संबंध रखता हुआ धंधे का धोतक हो तो लकड़ी से संबंधित कार्य को देता है।

चन्द्र - ग्रहो में चन्द्र जलीय है। शुक्र भी जलीय ग्रह है। चतुर्थेश, अष्टमेष तथा द्वादशेश भी जलीय प्रभाव रखते है। अतः यदि चन्द्र का दूसरे जलीय अंगो का धंधा धोतक पर प्रभाव हो तो मनुष्य जलीय कार्यो द्वारा धनोपार्जन करता है। जैसे जलसेना में कार्य करना, रस - द्रव्य - तरल - पदार्थ, शर्बत बेचना आदि।

चन्द्र का खाने पीने से घनिष्ट सम्बन्ध है , क्योकि चन्द्र लग्न भी है और जलीय गृह भी। अतः जब चन्द्र का तथा द्वितीयेश ( मुख) का प्रभाव धंधा धोतक गृह पर पड़ता है तो मनुष्य खाने - पीने के कार्य जैसे दूध आदि खाद्ध पदार्थो कि बिक्री का कार्य करता है।

चन्द्र जब धंधे से सम्बन्ध रखता है तो और उस पर राहु का प्रभाव हो तो मनुष्य शराब बेचने का कार्य करता है, क्योकि राहु विष या मलिनता का धोतक है।

चन्द्र एक स्त्री गृह है, जब यह ग्रह दूसरे स्त्री - ग्रहो, शुक्र, बुध, शनि आदि को लेकर धंधे का परिचायक होता है तो मनुष्य को स्त्रियो के साथ मिलकर धंधा करने का अवसर प्राप्त होता है। जैसा कि फ़िल्म लाइन में अभिनेता होना। यदि स्त्री - ग्रह नीच स्थिति में हो तथा राहु आदि मलिन प्रभाव में हो तो तथा 'जनता' (चतुर्थ भाव) से सम्बन्ध रखता हो तो व्यभिचार से धन कमाता है।

चन्द्र रानी ग्रह है अतः राज्य से भी इसका घनिष्ट सम्बन्ध है। अतः जब यह ग्रह - राज्य - धोतक - सूर्य, ब्रहस्पति आदि ग्रहो से मिलकर धंधे का धोतक होता है तो राज्य सम्बन्धी कार्य जैसे शासन, कार्य, राज्य - कर्मचारी कार्य करवाता है।

चन्द्र मन का कारक है। यदि यह ग्रह, चतुर्थ स्थान तथा चतुर्थ भाव का स्वामी, सभी शनि तथा राहु कि दृष्टि आदि जनित प्रभाव में हो तो मनुष्य का मन मंदगामी, उदासीन, विरक्त हो जाता है जिसके फलस्वरूप वह मनुष्य कोई भी कार्य अथवा धंधा नहीं करता है।

चंद्रमा सुगन्धप्रिय ग्रह है। अतः यह शुक्र के साथ मिलकर धंधे का धोतक होता है। सुगन्धित तेलो, अगरबत्ती, इत्र - अर्क तथा सेंटो का काम - धंधा करने वाला होता है।

चन्द्र जब द्वितियाधिपीत होकर धंधे के धोतक होता है और बुध आदि व्यापारी ग्रहो से सम्बंधित करवाता हुआ धंधे को दर्शाता है। तो चावल आदि जल से उत्पन्न होने वाले अथवा जल से घनिष्ट सम्बन्ध रखने वाले खाध पदार्थो जैसे चावल, गन्ना, पान, दूकान आदि द्वारा धन कमाता है।

चन्द्र जब किसी लग्न का स्वामी होता है तो तथा द्वितियाधिपति गुरु से प्रभावित होकर धंधे का धोतक हो तो मिष्ठान, भोजनालय, होटल, हलवाई, रेस्टोरेंट के काम से धन कमाता है।

मंगल - मंगल अग्निमय है। यह गृह जब धंधे का स्वयं स्वामी अथवा केतु, सूर्य आदि अन्य अग्निधोतक ग्रहो के साथ लेकर धंधे का धोतक होता है तो अग्नि सम्बन्धी कार्यो द्वारा धनोपार्जन करवाता है। जैसे खाद्य सामग्री पकाने तथा लुहार, सुनार, वेल्डिंग आदि कार्य व्यवसाय सूचक।

मंगल साहस तथा हिंसाप्रिय है। अतः मिलिट्री अथवा रक्षा विभाग से इसका घनिष्ट सम्बन्ध है। आरक्षी पुलिस विभाग, सेना - सेनाद्यक्ष - यातायात - सर्जन - डॉक्टर आदि का कारक।

मंगल भूमिपुत्र कहलाता है। अतः जब यह चतुर्थेश होकर अथवा चतुर्थेश से मिलकर धंधे का धोतक होता है तो भूमि कि आय, किराया, होटल, लीज आदि द्वारा धन कमवाता है।

यदि मन पर भी मंगल का अधिक प्रभाव हो तो जैसे लग्न में मंगल कि स्थिति अथवा लग्नेश चतुर्थेश पर मंगल कि दृष्टि हो और साथ ही साथ मंगल कम धंधे का धोतक ग्रह भी बनता हो तो मनुष्य डकैती आदि क्रूर कार्यो से धन पाता है। विशेषतया तब जबकि एकादश भाव पर मंगल का प्रभाव हो।

मंगल हेतुप्रिय ग्रह है। यह मनुष्य में बुद्धि को तथा उहापोह शक्ति को बढ़ाता है। अतः जब यह ग्रह बुद्धि - स्थान पर स्वामी होकर बलवान तथा धंधे का धोतक होता है तो मनुष्य को शासक अथवा मंत्री बना देता है।

मंगल एक क्षत्रिय ग्रह है। सूर्य भी क्षत्रिय ग्रह है। जब सूर्य से प्रभावित मंगल धंधे का परिचायक होता है तो मनुष्य को राज्य की रक्षा विभाग में कार्य करवाता है। विशेषतया जबकि तृतीयेश तथा द्वादशेश भी इस योग में सम्मिलित हो, तो इस योग का विघटन और भी प्रभावी व सार्थक बन पाता है।

मंगल कि चोरी की भी आदत है। छठे से छठे अर्थात ग्यारहवे भाव का स्वामी हो तो इसमें चोरी का भाव आ जाता है अथवा परिग्रहवादी, संग्रहात्मक, मनोवृत्ति अपहरण का कार्यक बन पाता है।

बुध - बुध बुद्धि का ग्रह है। यदि यह ग्रह द्वितीय, पंचम, नवम आदि बुद्धि स्थानो का स्वामी होता हुआ, धंधे का धोतक हो अर्थात लग्न - लग्नेश, चन्द्र - चंद्रेश, सूर्य - सूर्येश आदि राशि को अधिकतम प्रभावित करता हो तो मनुष्य बुद्धिजीवी होता है अर्थात स्कूल मास्टर, प्रोफेसर, अध्यापक आदि होकर धनोपार्जन करता है।
 
बुध व्यापार का ग्रह है। यदि यह ग्रह शनि, शुक्र आदि व्यापार धोतक ग्रहो को साथ लेकर धंधे का धोतक गृह बनाता हो तो मनुष्य व्यापारी होता है अर्थात स्वतंत्र समायोजनाका कारक सूचक।

बुध लेखक है, जब जब वह धंधे का धोतक होता है और राज्य धोतक ग्रहो, सूर्य आदि से भी प्रभावित होता है तो मनुष्य राज्य के किसी विभाग में लिखने के कार्य करने वाला जैसे क्लर्क अथवा स्टेनो का कार्य करता है। यदि बहुत बलवान हो तो लेखा ऑफिसर बना देता है।

बुध यदि तृतियाधिपति हो और बलवान होकर धंधे का परिचायक धोतक हो तो मनुष्य अपने लेखो द्वारा आजीविका का उपार्जन करता है, क्योकि बुध लेखक है और तृतीय स्थान भी साथ होने से लिखने ही को दर्शाता है।

बुध फलित ज्योतिष का भी कारक है। जब इसका सम्बन्ध जनता से अर्थात चतुर्थ भाव से तथा नवम भाव एवं द्वादश भाव से होता है। और द्वितियाधिपति को साथ लेकर यह धंधे का धोतक होता है तो मनुष्य ज्योतिष द्वारा धनोपार्जन करता है। अथवा इस प्रकार के जातक में भावी सोच - विचार, दूरदर्शिता का गुणत्व बनता है।

बुध विनोदप्रिय है अतः जब यह ग्रह अन्य विनोदप्रिय ग्रहो तथा अंगो, जैसे चतुर्थेश, पंचमेश तथा शुक्र से सम्बन्ध करता हुआ धंधे का धोतक होता है तो विनोद द्वारा अर्थात सिनेमा - मोदसभा आदि आमोद - प्रमोद के स्थानो से आजीविका को प्राप्त करता है।

बुध गुमाश्ता, कमीशन एजेंट - ब्रोकरशिप - दलालो का भी करक होता है। यदि यह चतुर्थेश से सम्बन्ध रखता हो और मंगल से भी प्रभावित हो तो जायदाद भूमि लेन - देन आदि का एजेंट होता है।

ब्रहस्पति - यह गृह कानून से घनिष्ट सम्बन्ध रखता है। अतः यदि यह अष्टमेश, एकाददेश तथा बलवान होकर बुध को साथ लेकर धंधे का धोतक हो अर्थात लग्न लग्नेश आदि लग्नो पर अपना प्रभाव डालता हो तो मनुष्य को वकील, इन्कमटेक्स का वकील बनता है। उपरोक्त गुरु पर यदि मंगल का प्रभाव हो तो फौजदारी का वकील होता है। अधिक बलवान होने पर यही ब्रहस्पति व्यक्ति को न्यायाधीश बना देता है। अष्टम तथा एकादश स्थान राज्य की आय सूचक संज्ञा का भी न्यास होता है।

ब्रहस्पति का जब नवमेश, द्वादशेश व पंचमेश से सम्बन्ध होता है और पुनः वह ब्रहस्पति धंधे का परिचायक हो तो मनुष्य धर्मशाला, मंदिर - देवस्थल आदि द्वारा पुरोहित - पुजारी आदि के रूप में धन प्राप्त करता है।

बुध कि भांति ब्रहस्पति भी भाषण से घनिष्ट सम्बन्ध रखता है। अतः जब वाणी - धोतक घरो - द्वितीय तथा पंचम का स्वामी होता है तो मनुष्य भाषण द्वारा अपनी आजीविका प्राप्त करता है जैसे कि दलपति, राजनेता, नायक, अधिवक्ता, वकील तथा अध्यपक लोग करते है।

ब्रहस्पति धन का कारक है। जब यह ग्रह द्वितीय तथा एकादश भावो का स्वामी हो और लग्न - लग्नेश आदि लग्नो पर अधिकतम प्रभाव डालने के कारण धंधे का धोतक ग्रह भी हो तो यह गतिशील धन से जैसे सूद - ब्याज से तथा बैंकर कैश सर्टिफिकेट, किराया आदि से या बैंक कि नौकरी से धनोपार्जन करता है।

ब्रहस्पति बलवान हो और एकादशाधिपति हो तो ऐसा व्यक्ति बड़े भाई द्वारा अथवा उससे मिलकर धनोपार्जन करता है और उसे बड़े भाई से बहुत सहायता मिलती है।

शुक्र - गुरु की भांति शुक्र भी कानून से सम्बन्ध रखता है क्योकि यह भी दैत्याचार्य है। जब गुरु के साथ मिलकर यह ग्रह लग्न, लग्नेश आदि लग्नो पर अपेक्षाकृत अधिकतम प्रभाव डालता है तो व्यक्ति को कानून से सम्बंधित काम धंधे में लगाता है।

शुक्र एक जलीय ग्रह है। चन्द्र के साथ अथवा जलीय भाव से स्वामियों के साथ मिलकर जब यह ग्रह उपरोक्त रीति से धंधे का धोतक होता है तो मनुष्य कार्यो से धनोपार्जन करता है जैसे - जल सेना में भर्ती होकर अथवा तरल द्रव्य पदार्थ कार्यो द्वारा।

शुक्र एक सौंदर्यप्रिय ग्रह है। सुंदरता तथा भोग - विलास से सम्बन्ध रखने वाले जितने धंधे होते है, सबका सम्बन्ध शुक्र से है, जैसे मुख तथा शरीर के सौंदर्य का वर्धन करने वाले पदार्थ बढ़िया तेल, इत्र सुगन्धित वस्तुए आदि। अतः जब शुक्र, बुध आदि व्यापारी ग्रहो को साथ लेकर धंधे का परिचायक होता है, तो व्यक्ति को फैंसी गुड्स के विक्रेता आदि बना देता है तथा भोग - विलास - श्रंगार प्रसाधन वस्तुओ से लाभप्रद बनाता है।

शुक्र जब सप्तमाधिपति हो तो रतन प्राप्त होता है, यदि ऐसा शुक्र शुभ, लग्नाधिपति, धनाधिपति अथवा गुरु से प्रभावित होता हुआ धंधे का धोतक हो तो मनुष्य सराफा होता है और रत्नो का व्यापार करता है।

शुक्र को गाना बजाना बहुत चाहता है। जब भाषण भावो तथा वाधकारक बुध से सम्बन्ध होता हुआ शुक्र 'धंधे' का धोतक हो तो व्यक्ति गाने - बजाने के द्वारा आजीविका का उपार्जन करने वाला होता है। शुक्र 'वाहन' का भी कारक है। यदि वाहन के स्थान से भी सम्बन्ध रखता हुआ अथवा (चतुर्थेश) से सम्बन्ध रखता हुआ शुक्र (धंधे) का धोतक हो तो मनुष्य विविध भार वाहक अथवा यात्रा सवारी वाहन द्वारा आजीविका मिलती है।

शनि - शनि पत्थर माना गया है। यदि इस ग्रह का सप्तम भाव से घनिष्ट सम्बन्ध हो तो यह ग्रह पत्थर का प्रतिनिधि हो जाता है। यदि ऐसे शनि का प्रभाव लग्न लग्नेश आदि लग्नो पर हो तो मनुष्य सड़क बनवाने तथा पत्थर सप्लाई करने आदि पत्थर के कार्यो द्वारा जीवनयापन करता है।

शनि अधोमुखी ग्रह है, अतः पृथ्वी के भीतर रहने वाले पदार्थो लोहा, कोयला, पेट्रोल, भूमि तेल का कारक है। जब शनि चतुर्थेश होकर धंधे का परिचारक होता है तो इन पदार्थो से धन का लाभ होता है।

शनि रोग से सम्बंधित है, अतः डॉक्टर अथवा वेध भी है। अतः जब भी यह ग्रह सूर्य, राहु आदि अन्य वेध ग्रहो के प्रभाव को लेकर धंधे का धोतक होता है तो मनुष्य चिकित्सक होता है।

शनि मृत्यु से घनिष्ट सम्बन्ध रखता है, अतः मृत शरीर से प्राप्त होने वाला चमड़ा शनि द्वारा प्रदिष्ट होता है। जब शनि अष्टमाधिपति अथवा तृतियाधिपति होता हुआ 'धंधे' का धोतक होता है तो चमड़ा, जूते, प्लास्टिक, रबर, पी. वी. सी. टायर, रेकसीन, फोम आदि द्वारा आजीविका देता है।

शनि भूमि क्षेत्र का कारक है, अतः जब चतुर्थेश होकर धंधे का धोतक होता है तो मनुष्य को कृषि द्वारा धन देता है। साथ ही कृषि पंडित, नेता, नायक, श्रमिक, लीडर - नेता का कारक भी बन पाता है।

शनि लोहा है, जब यह तृतीयेश चतुर्थेश हो तो वाहन कि लोहा पटरी होता है। अतः रेलवे का प्रतिनिधि होता है।

शनि बलवान हो और विद्या पर्याप्त हो तथा शनि मंगल से प्रभावित हो और ऐसा शनि यदि धंधे का धोतक हो तो यन्त्र आदि का कार्य करने वाला इंजीनियर होता है। जिसका बिजली से सम्बन्ध होता है। यदि शनि का मंगलसे सम्बन्ध न हो तो, और बुध से हो तो मैकेनिकल इंजीनियर होता है।

शनि पत्थर है। यदि सप्तमेश होता हुआ तथा शुक्र से बहुत प्रभावित होता हुआ 'धंधे' का धोतक हो तो मनुष्य पत्थर की मुर्तिया के काम से धनोपार्जन करता है। साथ ही विविध सम्भागीय ठेकेदारी कार्य का भी कारक सूचक।/

गजकेसरी योग का निर्माण



ॐ नमः शिवाय
गजकेसरी योग
पहले यह बता दिया जाएं कि गजकेसरी योग का निर्माण कैसे होता है और इसके योग से क्या फायदा होता है
गुरु से चन्द्र का केन्द्र में स्थित होना, व्यक्ति की कुण्डली में गजकेसरी योग बनाता है
. गजकेसरी योग प्रसिद्ध धन योगों में से एक योग है. गजकेसरी योग जिस व्यक्ति की कुण्डली में होता है. उस व्यक्ति के धन, सुख, यश व योग्यता में वृ्द्धि होती है.
इसकी शुभता से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को बल प्राप्त होता है. तथा ऎसा व्यक्ति अपने शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखने में सफल होता है. विद्वता, शक्ति, अधिकार व बुद्धि इन सभी गुणों की प्राप्ति की संभावनाएं भी यह योग बनाता है.
यह योग बड़े बड़े राजनेता ,मंत्री, विधायक  ,बड़े बड़े व्यापारी अभिनेता , उच्च पद पर आसीन जातक की कुन्डली मे ज्यादा देखा जाता है
गुरु की चंद्रमा पर पांचवी या नोवी दृस्टि भी इस योग का निर्माण करती है
ऐसा मैंने उच्च पद पर आसीन जातक की कुन्डली को देख कर अनुभव लिया है
सबसे अच्छा गजकेसरी योग गुरु + चन्द्रमा की युति एक ही भाव मे हो यह योग शुभा - शुभ माना जाता है
गुरु कर्क राशि मे उच्च का होता है पर चन्द्रमा कर्क राशि का स्वामी जब एक दोनों की युति कर्क राशि पर
हो तो बहुत अच्छा और शुभ माना जाता है
शुभ भाव केंद्र मे प्रथम , चतुर्थ . सप्तम दशम। या फिर त्रिकोण मे पंचम या नवम भाव मे बने तो गजकेसरी योग अत्यंत
शुभा - शुभ हो जाता है यह योग मीन राशि धनु राशि।वृष राशि पर भी बहुत लाभ प्रद रहता है
मगर यह योग 6 8 12 भाव मे ना हो अगर यह 6 8 12 भाव मे हुये तो जातक को इतना लाभ नहीं दे पाते

दूसरी बात यह की अगर गुरु वक्री हुआ तो भी उत्तम फल नहीं मिलेगा
यह योग चन्द्रमा की नीच राशि पर या गुरु की नीच राशि पर हुआ तो भी निष्फल हो जायेगा
अगर ग्रह का नीच दोष भंग ना हो रहा हो तो

लगन कमजोर हुआ तो भी योग मे कमी आ जायेगी यह जानकारी देना इस लिये जरुरी समझ रहा हूँ की

मित्र गण पूछ लेते है हमारी कुन्डली मे यह योग हैमगर हम तो एक नार्मल जीवन जी रहे है

मगर इस योग के आलावा भी ग्रह की दृस्टि और कुन्डली के किस भाव मे योग बन रहा है देख लेना चाहिए

पहले भाव मे - यह योग बने तो जातक कोई नेता या अभिनेता होता है ऐसे जातक को देखने के लिये जनता उतावली हो जाती है
उसका रहन सहन राजाओ जेसा होता है यह योग जातक को गलत रास्ते पर भी जाने से रोकता है जातक ईस्वर को मानने वाला होता है

दूसरे भाव मे बने तो उच्च घराने मे जन्म लेता है वाणी का धनी होता है धन सम्पदा की कमी नहीं रहती  ऐसे जातक की बात को गौर से सुना जाता है

ऐसे जातक कथा वाचक और बड़े बड़े साधू संत भी देखे गए है

तीसरे भाव मे यह योग बने तो भाई बहन को भी उच्च पद पर ले जाता है
जातक बहुत पराक्रमी और मान-सममान वाला होता है

चौथे भाव मे यह योग बने तो माँ से अत्यंत प्यार और लाभ मिलता है
भूमि और वाहन क उच्च सुख प्रदान होता है
रहने के लिये अच्छा निवास स्थान होता है

पंचम भाव मे यह योग बने तो बुद्धि के बल पर धन कमाने का संकेत होता है जातक बुद्धिशाली ऐसा जातक अच्छा स्कूल टीचर , वैज्ञानिक ,
नए नए अविष्कार करने वाला होता है ! उच्च कोटि का लेखक ऐसे जातक को पूर्ण संतान का सुख मिलता है संतान के उच्च पद पर आसीन होने के योग भी बनते है

छटे भाव मे यह योग कुछ कमजोर पड जाता है
छटे भाव मे गुरु शत्रुहंता होता है शत्रु दब कर रहते है
साथ मे चंद्रमा मन और माँ के लिये ठीक नहीं होता

सप्तम भाव जीवन साथी का होता है जीवन साथी उच्च पद पर आसिन होता है
उच्च घराने मे शादी करवाता है जीवन साथी उच्च विचारो वाला होता है

अष्टम का गजकेसरी योग भी कमजोर पड़ जाता है
यह योग जातक को गुप्त विद्या मे ले जाता है
इस योग मे बड़े बड़े तांत्रिक और साधू सन्त देखे जाते है
यह योग कई बार अचानक धन भी दिलवा देता है
यह योग गुप्त धन की प्राप्ति जरूर देता है
जातक कल्पना भी नहीं कर सकता वहाँ से धन की प्राप्ति हो जाती है

नवम भाव मे गजकेसरी योग - जातक को कर्म से जायदा भाग्य के दुआरा मिल जाता है
नवम भाव धर्म और भाग्य का माना गया है
जातक बहुत भाग्य शाली होता है
और भगवान् के प्रति सच्ची श्रद्धा रखता है

दसमं भाव मे गजकेसरी योग - पिता को उच्च पद पर ले जाता है जातक को भी उच्च पद प्राप्त होता है
जातक भाग्य से ज्यादा कर्म को महत्व देता है
समाज मे मान - सम्मान दिलवाता है

ग्यारवाँ भाव मे गजकेसरी योग - जातक की इनकम के एक से ज्यादा स्रोत होते है
जातक को कई प्रकार से इनकम आती है
कम मेहनत मे जायदा पैसा का संकेत होता है
ऐसा जातक घर बेठे पैसा कमाता है

बारवे भाव मे गजकेसरी योग - यहाँ भी यह योग कुछ कमजोर पड़ जाता है
जातक धर्म कर्म पर पैसा ख़र्च करने वाला
घर से दूर सफलता का सूचक होता है

( अब राशियो के अनुसार लिखने की कोशिश कर रहा हूँ )




गजकेसरी योग से मिलने वाले फल भी राशियों के गुणतत्वों से प्रभावित होते है. अलग-अलग राशियों के व्यक्तियों के लिये गजकेसरी योग अलग अलग फल होता है. विभिन्न राशियों में गजकेसरी योग से किस प्रकार के फल प्राप्त हो सकते है.

1. गजकेसरीयोग मेष राशि में

मेष राशि में गजकेसरी योग बनने पर व्यक्ति को तर्क करने में कुशलता प्राप्त होती है. वह वाद-विवाद में निपुण होता है. ऎसे व्यक्ति का ध्यान सदैव अपने लक्ष्य पर होता है. इसलिये जीवन में उच्च सफलता प्राप्ति की संभावनाएं बनती है. इस योग वाला व्यक्ति अपने शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखता है.

गजकेसरी योग धन योग है. इसलिये व्यक्ति के धन में स्वभाविक रुप से वृ्द्धि होती है. योग की शुभता व्यक्ति को संतान संपन्न बनाने में सहयोग करती है. उसे यश व नाम की प्राप्ति होती है.

इस योग में गजकेसरी योग क्योकि मेष राशि में बन रहा है. इसलिये व्यक्ति के स्वभाव में क्रोध के गुण व्याप्त होने की भी संभावनाएं बनती है. इस योग का व्यक्ति न्याय करने में कठोर निर्णय लेने से भी नहीं चूकता है.

2. गजकेसरीयोग वृ्षभ राशि में

जब किसी व्यक्ति की कुण्डली में गजकेसरी योग बनने पर व्यक्ति स्वभाव से दयालु, समाजसेवी व दुसरों की सहायता के लिये तत्पर रहने वाला होता है. उसकी धार्मिक कार्यो में विशेष रुचि होने की संभावनाएं बनती है. योग की शुभता व्यक्ति को समृ्द्धिशाली बनाने में सहयोग करती है. तथा ऎसा व्यक्ति सोच-विचार के बोलने की प्रवृ्ति रखता है.

3. गजकेसरीयोग मिथुन राशि में

अगर गजकेसरी योग मिथुन राशि में बनने पर व्यक्ति के धन में वृ्द्धि होती है. यह योग व्यक्ति को वैज्ञानिक बुद्धि का बनाता है. तथा व्यक्ति दूसरों के विषय में अच्छे विचार रखता है.

4. गजकेसरीयोग कर्क राशि में

गजकेसरी योग का निर्माण जब कर्क राशि में हो रहा हों तो व्यक्ति विद्वान हो सकता है. ऎसा व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में जाता है, अपना प्रभाव बनाये रखता है. वह धार्मिक आस्थावान होता है. तथा संस्कारों से युक्त भी होता है. उसे सत्य बोलने में रुचि होती है. तथा स्वभाव में दूसरों के प्रति किसी प्रकार की कोई कुटिलता नहीं होती है. इस योग के व्यक्ति को यश व प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है.

5. गजकेसरीयोग सिंह राशि में

गजकेसरी योग क्योकि गज व सिंह के योग से बनता है. इसलिये सिंह राशि में सिंह की सभी विशेषताएं व्यक्ति के स्वभाव में आने की संभावनाएं बनती है. सिंह राशि में गजकेसरी योग व्यक्ति को शत्रुओं का सामना बहादुरी से करने की योग्यता देता है. ऎसा व्यक्ति अपने मित्रों कि सहायता के लिये तैयार रहता है. वह राजसिक वस्त्र पहनना पसन्द करता है. तथा उसे प्राकृ्तिक प्रदेशों में घूमने का शौक हो सकता है.

6. गजकेसरीयोग कन्या राशि में

कन्या राशि में गजकेसरी योग व्यक्ति को बुद्धिमान, धार्मिक, चतुर और यशस्वी बनाता है.

उपरोक्त सभी राशियों में गजकेसरी योग के पूर्ण फल पाने के लिये यह आवश्यक है कि चन्द्र व गुरु दोनों ही मित्रक्षेत्री, शुभ भावेशों से युक्त द्र्ष्ट व शुभ भावस्थ हों, तभी योग के सभी फल प्राप्त होने की सम्भावनाएं बनती है.

7. गजकेसरी योगतुला राशि में

गजकेसरी योग तुला राशि में बने तो व्यक्ति विद्वान होता है. वह धनी होता है. इस योग के व्यक्ति को विदेश में निवास करना पड सकता है. उसे कला विषयों से स्नेह होने की संभावना बनती है.

8. गजकेसरी योगवृ्श्चिक राशि में

वृ्श्चिक राशि में गजकेसरी योग बने तो व्यक्ति ज्ञानी व अपने विषय क्षेत्र में कार्य कुशल होता है. यह योग व्यक्ति को दृढ आस्था वाला बनाता है. अपनी धार्मिक आस्था के रहते वह धर्म के क्षेत्र में विशेष कार्य करता है. उसके स्वभाव में कुछ जिद्द का भाव हो सकता है. यह योग मंगल की राशि में बन रहा है, इसलिये व्यक्ति में कुछ लालच का भाव हो सकता है.

9. गजकेसरी योगधनु राशि में

जब किसी व्यक्ति की कुण्ड्ली में गजकेसरी योग में होने पर योग के फलस्वरुप व्यक्ति कि धार्मिक आस्था में वृ्द्धि होती है. यह योग व्यक्ति को आध्यात्मिक प्रवृ्ति का बना सकता है. यह योग क्योकि गुरु के संयोग से बन रहा है इसलिये योग कि शुभता से व्यक्ति विद्वान बनता है.

10. गजकेसरी योगमकर राशि में

शनि की मकर राशि में इस योग के बनने पर गजकेसरी योग उतम श्रेणी के फल नहीं देता है. फिर भी इस योग से व्यक्ति में चिन्तन प्रवृ्ति आती है. व गंभीर विषयों पर कार्य करना पसन्द करता है.

11. गजकेसरी योगकुम्भ राशि में

इस राशि में भी व्यक्ति की सेवा के कार्यो में कम रुचि लेता है. मित्रों पर कुछ अपव्यय कर सकता है. शनि व गुरु के संबन्ध मित्रवत न होने के कारण शनि की राशियों में गजकेसरी योग की शुभता में कमी होती है. इस स्थिति में गजकेसरी योग से मिलने वाले उपरोक्त फल कम शुभ होकर प्राप्त होते है.

12. गजकेसरी योगमीन राशि में

मीन राशि क्योकि गुरु की अपनी राशि है. मीन राशि में गजकेसरी योग बनने पर व्यक्ति को धार्मिक पुस्तकों के अध्ययन में रुचि होने कि संभावनाएं बनती है. उसे धन व सम्मान की प्राप्ति होती है. ऎसा व्यक्ति द्र्ढ निश्चय वाला होता है. तथा उसमें संयम का भाव पाया जाता
/ ॐ नमः शिवाय्