जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
-
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
-
जब भी अपनी दौलत का अभिमान हो,
बाढ़ भूकम्प वाले क्षेत्र से होके आ जाना,
और….
जब भी आपको गरीबों पर दया आये,
इंसानियत का फ़र्ज़ जरूर निभा आना।
-
जब अपने रंग-रूप पर बहुत नाज हो,
तो 60-70 की हीरोइनों से
मिल आना।
और....
जब भी कभी बच्चों से प्यार हो,,
उन्हें उठाकर दिल से जरूर लगा लेना।
-
जब भी अपने शरीर पर अभिमान हो,
एक फेरा अस्पताल का लगा आना,
और....
जब किसी अपाहिज को देखके दर्द हो,
उसे इंसानियत का अहसास जरूर करा देना।
-
जब कभी अपने ज्ञान पर अभिमान हो,
एक बार मेन्टल अस्पताल होके आ जाना।
और....
जब भी आपको अपने ज्ञान का गुमान हो,
किसी अशिक्षित को मुफ्त
में पड़ा देना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें