रविवार, 28 जनवरी 2018

चंद्र-ग्रहण इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

*31 जनवरी बुधवार को पड रहा है चंद्र-ग्रहण इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव*


चंद्रग्रहण जहाँ खगोलीय दृष्टि से एक महत्वपूर्ण घटना होती है तो ज्योतिषीय दृष्टि से भी यह एक बहुत विशेष समय होता है जो सम्पूर्ण प्रकृति और व्यक्तिगत रूप से भी प्रत्येक जीव को प्रभावित करता है खगोलीय दृष्टि से अपने पथ पर जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमाँ के बीच आ जाती है तब चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है..... अब ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो चंद्रग्रहण की स्थिति हमेशा पूर्णिमा तिथि को ही बनती है जब सूर्य और चन्द्रमाँ एक दूसरे से 180 डिग्री पर होते हैं और ये ज्योतिषीय गणनाओं में एक बहुत विशेष घटना होती है जिससे सभी व्यक्ति प्रभावित होते हैं, चन्द्रमाँ को प्रकृति का मन माना गया है और ज्योतिष में चन्द्रमाँ ही हमारे मन और भावनात्मक गतिविधियों को नियंत्रित करता है इसलिए चंद्र ग्रहण का विशेष प्रभाव मानसिक समस्याओं को बढ़ाने वाला ही होता है, चंद्र ग्रहण के समय समाज में मानसिक समस्याएं इरिटेशन व्यर्थ के विवाद की स्थिति बढ़ती है और अधिकांश लोगों में घबराहट और डिप्रेशन की समस्या बढ़ने लगती है, प्राकृतिक रूप से भी यह समय उठा पटक कराने वाला ही होता है

आने वाली 31 जनवरी 2018 बुधवार माघी पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पड रहा है, *31 जनवरी को शाम 5 बजकर 18 मिंट पर चंद्र ग्रहण शुरू होगा शाम 7 बजे ग्रहण का मध्यकाल होगा और रात्रि 8 बजकर 41 मिन्ट पर ग्रहण का मोक्ष होगा, तो शाम 5:18 से रात 8:41 के बीच लगभग साडे तीन घंटो का यह ग्रहण होगा*.........यह चंद्र-ग्रहण "कर्क राशि" और अश्लेषा नक्षत्र में होगा इसलिए विशेष रूप से कर्क राशि पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव होगा इसके अलावा यह चंद्र ग्रहण जल तत्व राशि में बन रहा है जिससे 31 जनवरी को यह ग्रहण पड़ने के बाद जल से जुडी प्राकृतिक समस्याएं सामने आएँगी जैसे अति वर्षा जल त्रासदी आंधी तूफ़ान आदि की स्थिति बनेगी और ग्रहण पड़ने पर लगभग दो माह तक उसका प्रभाव प्रकृति पर रहता है इसलिए अगले डेढ़ दो माह प्राकृतिक रूप से भी उठा पटक कराने वाले होंग, इस चंद्रग्रहण के प्रभाव स्वरुप असामाजिक तत्वों द्वारा देश के संवेदनशील क्षेत्रों (कश्मीर आदि) में अराजकता फ़ैलाने और उठा पटक की सम्भावना होगी इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानी बरतनी होगी।

*इन लोगों पर होगा ग्रहण का विशेष प्रभाव*

यह चंद्र ग्रहण "कर्क राशि" में पड़ रहा है इसलिए इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव तो कर्क राशि के लोगों पर ही पड़ेगा और कर्क राशि के व्यक्तियों के लिए यह संघर्ष और मानसिक तनाव बढ़ाने वाला समय होगा पर इसके अलावा मेष, सिंह और धनु राशि पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इसलिए इन राशि के व्यक्तियों को भी आगे आने वाले समय में जीवन में संघर्ष और व्यर्थ के तनाव का सामना करना होगा, इसके अलावा जिन लोगों का जन्म कर्क लग्न में हुआ है जिन लोगों की कुंडली में चन्द्रमाँ की दशा चल रही है और जिन लोगों की कुंडली में चन्द्रमाँ कमजोर है उन्हें भी इस चंद्र ग्रहण के कारण भारी मानसिक दबाव घुटन और डिप्रेशन की समस्या का सामना होगा इसलिए आगे आने वाले समय विशेषकर अगले एक महीने तक आपको नकारात्मक विचार और डिप्रेशन से बचे का प्रयास करना होगा और घर परिवार में भी छोटी मोटी नोक झोंक को अनदेखा करना होगा वरना विवाद बढ़ेंगे।
 
*बारह राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव*

मेष राशि - पारिवारिक विवाद बढ़ेंगे आर्ग्युमेंट्स से बचें, माता के स्वास्थ के उतार चढाव आएंगे, प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें।

वृष राशि - मध्यम है छोटे भाई बहनो से आर्ग्युमेंट्स न करें।

मिथुन राशि - मध्यम है पर आपकी वाणी में क्रोध बढ़ेगा जिससे समस्याएं हो सकती है अतः अपनी वाणी पर संयम रखें।

कर्क राशि - संघर्षकारी है, मानसिक तनाव बढ़ेगा, स्वास्थ में उतार चढाव आएगा, माता के स्वास्थ लिए भी बाधक है, नकारात्मक विचारों से बचें।

सिंह राशि - धन खर्च बढ़ेगा और आर्थिक की सम्भावना बनेगी अतः आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें।

कन्या राशि - समान्य स्थिति रहेगी, बड़े भाई बहनो से आर्ग्युमेंट्स हो सकते हैं।

तुला राशि - प्रोफेशनल लाईफ को लेकर मानसिक दबाव बढ़ेगा, बॉस और सीनियर्स के साथ आर्ग्युमेंट्स से बचें वरना विवाद बढ़ेंगे।

वृश्चिक - अपने कार्यों की सफलता के लिए अधिक प्रयास करने होंगे बाधा के बाद काम पूरे होंगे।

धनु राशि - संघर्ष बढ़ेगा, स्वास्थ में उतार चढाव आएगा स्वाथ के प्रति सचेत रहें, वाहन चलाने में सावधानी रखें और व्यर्थ के विवादों से दूर रहें।

मकर राशि - वैवाहिक जीवन में आर्ग्युमेंट्स होंगे इसलिए अपने व्यव्हार को संयमित रखें, जीवन साथी के स्वास्थ में उतार चढाव भी संभव है।

कुम्भ राशि - मध्यम है केवल बेकार के विवादों से बचें और आर्ग्युमेंट्स न करें।

मीन राशि - पेट से जुडी समस्याएं सामने आएंगी, संतान की और से कुछ समस्याएं होंगी।
 
*इस चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ये उपाय करें।*

1. कुछ दिन नियमित रूप से गरीब व्यक्ति को दूध दान करें।

2. ॐ सोम सोमाय नमः का नियमित जाप करें।

3. महामृत्युंजय मंत्र का सामर्थ्यानुसार जाप करें

4. हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें

।। श्री हनुमते नमः।।//

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें