आइये आप और हम मिल कर जन कल्याण की मंगल कामना से प्रेरित हो श्री गणेश जन्मोत्सव का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनायें !
यह पर्व सम्पूर्ण भारत वर्ष में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से प्रारम्भ हो अनन्त चतुर्दशी तक मनाया जाता है !इस दिन भगवान गणेश की सुन्दर प्रतिमा की स्थापना एक सुसज्जित मण्डप में की जाती है तदनन्तर श्री गणेश जी का विधिवत षोडशोपचार पूजन कर मोदक और केले के फलों का भोग लगाकर विविध स्तोत्रों से प्रार्थना कर भगवान से अपने जीवन की समस्त विघ्न बाधाओं के निवारण और मंगल की कामना की जाती है !तो फिर आइये यथा सम्भव प्रकार से स्व परिवार के कल्याण हेतु श्री गणेश जी का आशीष प्राप्त करने का प्रयास करें !
यह पर्व सम्पूर्ण भारत वर्ष में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से प्रारम्भ हो अनन्त चतुर्दशी तक मनाया जाता है !इस दिन भगवान गणेश की सुन्दर प्रतिमा की स्थापना एक सुसज्जित मण्डप में की जाती है तदनन्तर श्री गणेश जी का विधिवत षोडशोपचार पूजन कर मोदक और केले के फलों का भोग लगाकर विविध स्तोत्रों से प्रार्थना कर भगवान से अपने जीवन की समस्त विघ्न बाधाओं के निवारण और मंगल की कामना की जाती है !तो फिर आइये यथा सम्भव प्रकार से स्व परिवार के कल्याण हेतु श्री गणेश जी का आशीष प्राप्त करने का प्रयास करें !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें